दोआबा न्यूजलाइन
क्रिकेट : दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को उसी की धरती पर 336 रन से हरा कर भारत ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और पांच टेस्ट मैचों की इस शृंखला को 1 – 1 से बराबर कर लिया है। रनों के हिसाब से भी इंग्लैंड की धरती पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1986 में भारत ने लीड्स में इंग्लैंड को 279 रनों के अंतर से हराया था। भारत ने इस ग्राउंड पर पिछले 58 सालों में खेले गए 8 टेस्ट मैचों में से 7 मैच हारे हैं और एक टेस्ट मैच को ड्रा किया है।
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला लिया। कप्तान शुभमन गिल की 269 रनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाये थे। मोहम्द सिराज और आकाशदीप ने क्रमश इंग्लैंड की पहली पारी में 5 और 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और इंग्लैंड की पहली पारी 427 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी में तेजतर्रार रन बनाये। दूसरी पारी में भी कप्तान शुभमन गिल की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए कप्तान की 161 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया।
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 271 रनों पर सिमट गई , इस तरह भारत ने यह मैच 336 रनों से जीत लिया और 5 मैचों की इस शृंखला को 1 – 1 से बराबर कर लिया। मैच की दूसरी पारी में आकाशदीप 6 विकेट लिए और कुल मिलाकर आकाशदीप ने दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए।
भारत की शानदार जीत पर दी बधाई
दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करने पर , भारत के धुरंधरों ,सौरव गांगुली ,वीरेंदर सेहवाग ,वी वी एस लक्ष्मण ,सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने अपने X पर भारतीय टीम को शानदार जीत के लिए बधाई दी।