इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिया सन्यास

दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंदर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। इस बात का ऐलान रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर रिटायरमेंट का ऐलान किया था। बता दें कि टी20 फॉर्मेट से रोहित पहले ही संन्यास ले चुके हैं। लेकिन अब टेस्ट मैचों में भी रोहित शर्मा खेलते नहीं दिखेंगे। हालांकि वनडे में रोहित शर्मा खेलते रहेंगे।

रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी

बीती रात रोहित शर्मा के इंस्टाग्राम पर इस स्टोरी को पद कर उनके फैंस शोक में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। रेड बॉल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव का पल रहा। प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखूंगा।’

Related posts

अलग हुए बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप, साइना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की भावुक Story

मुस्लिम भाईचारे के लिए खुशखबरी, तीर्थयात्रा हज 2026 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

इंग्लैंड में भारत की ऐतिहासिक जीत , दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हराया