पंजाब के इस नेता के घर पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड, विभिन्न ठिकानों पर हुई छापामारी

दोआबा न्यूज़लाईन

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार आज सुबह-सुबह चंडीगढ़ से आई आयकर विभाग की टीम ने राणा गुरजीत सिंह के घर पर छापामारी की है। बताया यह भी जा रहा है कि विभाग ने आज विधायक के और भी कई ठिकानों पर रेड की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने विधायक राणा गुरजीत सिंह के पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में करीब 35 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम चार,पांच गाड़ियों में आई और उनके साथ आईटीबीपी के जवान भी थे। अब विभाग राणा गुरजीत सिंह की संपत्ति और आय की विस्तृत जांच कर रहा है।

गौर करने योग्य है कि राणा गुरजीत सिंह एक नेता होने के साथ-साथ एक चर्चित बिजनेसमैन भी हैं। उनकी अपनी शूगर मिलें हैं और इसके साथ ही उनका शराब का भी कारोबार है। इस बार भी चुनावों में वह कपूरथला से विधायक चुने गए थे। वहीं उनके बेटे राणा इंद्र प्रताप सिंह ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इस बार चुनावों में जीत हासिल की थी।

Related posts

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

दिल्ली की 9वीं सीएम बनी रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा समेत 6 मंत्रियों ने ली शपथ