रेलवे ने कुंभ मेले को देखते हुए फाफामऊ के लिए विभिन्न जगहों से चलाईं स्पेशल ट्रेनें

दोआबा न्यूज़लाईन

फिरोजपुर: कुम्भ मेले को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधा हेतु रेलवे द्वारा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–फाफामऊ, अमृतसर-फाफामऊ तथा फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया है। रेलवे प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नई चलाई गई गाड़ियों का वेरवा निचे दिया हुआ है:-

04613/04614 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-फाफामऊ-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04613 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ के लिए दिनांक 18.02.2025 तथा 23.02.2025 (02 ट्रिप) को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04613 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सुबह 03:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 04:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04614 फाफामऊ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए दिनांक 19.02.2025 तथा 24.02.2025 (02 ट्रिप) को खुलेगी।

यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04614 फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 22:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, रूड़की, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

04662/04661 अमृतसर-फाफामऊ-अमृतसर आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

वहीं स्पेशल ट्रेन संख्या 04662 अमृतसर से फाफामऊ के लिए दिनांक 20.02.2025 (01 ट्रिप) को अमृतसर से रात्रि 20:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 19:00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04661 दिनांक 22.02.2025 (01 ट्रिप) को फाफामऊ से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। ये स्पेशल ट्रेन मार्ग में ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, सरहिन्द, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, देवबंद, मुजफरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

04612 /04611 फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ-फिरोजपुर कैंट आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04612 फिरोजपुर कैंट से फाफामऊ के लिए दिनांक 08.02.2025 तथा 22.02.2025 (02 ट्रिप) को को खुलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04612 फिरोजपुर कैंट से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04611 फाफामऊ से फिरोजपुर कैंट के लिए दिनांक 09.02.2025 तथा 23.02.2025 (02 ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04611 फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 16:45 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।

वहीं मार्ग में यह ट्रेन फरीदकोट, कोटकापुरा, बठिंडा, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

बता दें कि रेलयात्री कुम्भ स्पेशल ट्रेनों की विस्तृत जानकारी अथवा समय-सारणी रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 या NTES या वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखने की मांग की

कनाडा में भारतीय स्टूडेंट की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी हैमिल्टन पुलिस

PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर को उनकी जयंती पर सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि