दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में प्रतिबंध के बाद भी चाइना डोर बिना किसी खौफ के बेची जा रही है। ताजा मामला जालंधर की मेजर कॉलोनी से सामने आया है, जहां भार्गव कैंप थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को चाइना डोर बेचते हुए काबू किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक बोरे में चाइना डोर के 25 गट्टू बरामद किए हैं।
इस दौरान पुलिस ने बोरे में बरामद सभी गट्टू अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह चाइना डोर कहां से खरीद कर लाया है।
गौरतलब है चाइना डोर के कारण बड़े हादसे सामने आते हैं, इससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। वहीं ये डोर लोगों के साथ- साथ पशु -पक्षियों की जान को भी नुकसान पहुंचा सकती है। शहर में चाइना डोर के कारण पहले भी बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसके चलते चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाया गया लेकिन फिर भी चाइना डोर की अवैध बिक्री शहर में पूरी तरह बंद नहीं हो पाई है।