जालंधर में कांग्रेस लीडरशिप ने स.बेअंत सिंह जी की प्रतिमा को पुष्पमाला भेंट कर दी श्रद्धांजलि

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर में कांग्रेस नेताओं ने शहीद-ए-आजम स.बेअंत सिंह जी के शहीदी दिवस के अवसर पर संविधान चौक स्थित शहीद स. बेअंत सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की थी। इस अवसर पर बोलते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि शहीद स. बेअंत सिंह के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि शहीद स. बेअंत सिंह जी ने देश और पंजाब की शांति के लिए बलिदान दिया और आज हम उनके बलिदान के कारण ही खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

इस अवसर पर सुरिंदर कौर हलका प्रभारी जालंधर पश्चिम, नवजोत सिंह दहिया हलका प्रभारी नकोदर, राजिंदर सिंह पूर्व एसएसपी हलका प्रभारी करतारपुर, डॉ. शिव दयाल माली, प्रेम नाथ दकोहा, ऋषि केश वर्मा, जगदीश कुमार दकोहा, सुदेश भगत, हुसन लाल, बचन लाल, जगजीत सिंह जीता, बलबीर अंगराल, डॉ. शशि कांत जगत सिंह, भगत बिशन दास, अनिल कुमार, नरेश कुमार, मंजीत सिंह सिमरन, रोहन चड्ढा, धर्म पाल, नवदीप जरेवाल, लखवीर सिंह बाजवा, चौधरी सुरिंदर सिंह, हैदर अली, सहित कई गणमान्य लोग उपस्तिथ थे ।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें