जालंधर में एक व्यक्ति ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर किया सुसाइड, मौत

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: पंजाब के जालंधर से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर हाइट्स-1 में एक व्यापारी ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। खून से लथपथ हालत में व्यापारी को नीचे फर्श पर गिरा देख आसपास के लोग वहां इक्कठे हो गए और उन्होंने व्यापारी को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसने वहीं दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अर्बन एस्टेट फेज 2 निवासी तरुण मरवाहा के रूप में हुई है।

बिल्डिंग के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उक्त व्यापारी ब्लॉक-ए में किसी से मिलने आया था। कार पार्किंग में खड़ी कर वह ब्लॉक-ए में से मिलने की बात कह कर चला गया और कुछ देर बाद उक्त व्यापारी ने ब्लॉक ए से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें