दोआबा न्यूजलाइन
मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
जालंधर: पंजाब के जालंधर के कैंट एरिया में संसारपुर से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार संसारपुर के पास एक व्यक्ति द्वारा गली के बाहर हॉकी से कुत्ते की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे गंभीर घायल होने की वजह से कुत्ते की मौत हो गई। इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें सारी घटना साफ देखी जा सकती है। घटना के बाद मोहल्ले में भारी हंगामा देखने को मिला।
वहीं घटना के बाद इस मामले को लेकर मोहल्ले के लोगों ने जालंधर कैंट पुलिस स्टेशन में उक्त व्यक्ति के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दिए गए बयानों में जालंधर कैंट के संसारपुर की रहने वाली कुत्तों की सेवा करने वाली अंजू पत्नी मनोज कुमार ने कहा कि उनके घर के बाहर कुत्ते बैठते हैं, जिनकी वह सेवा करती है। उन्होंने बताया कि बीते दिन मोहल्ले के रहने वाले सोनी ने हॉकी से हमला कर एक कुत्ते को मार डाला और अन्य कुत्तों को जख्मी करने की कोशिश की।
वहीं परिवार द्वारा मामले में कार्रवाई के लिए सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर पुलिस को सौंपा है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।