LPU की मिस शिवानी ने छात्रों को दिया पर्यावरणीय जिम्मेदारी का संदेश
दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: मानव सहयोग स्कूल में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) से आईं मिस शिवानी ने विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उन्हें ‘वेस्ट मैनेजमेंट’ (कचरा प्रबंधन) के विविध पहलुओं से अवगत कराया।
सत्र में मिस शिवानी ने छात्रों को सरल भाषा में समझाया कि किस प्रकार दैनिक जीवन में जिम्मेदार उपभोग की आदतें अपनाकर हम पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कचरे के स्रोत पर पृथक्करण, पुनः उपयोग, पुनर्चक्रण एवं प्लास्टिक के कम उपयोग पर जोर दिया। छात्रों ने रुचि के साथ भाग लिया और कई प्रश्न भी पूछे, जिनका उत्तर उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से दिया।
कार्यक्रम एसडीजी-12 के तहत आयोजित
यह सत्र संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य-12 (SDG 12: जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन) के अनुरूप आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को टिकाऊ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना तथा उन्हें पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना था। विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार ने कहा, “आज की पीढ़ी को न केवल शैक्षणिक ज्ञान की आवश्यकता है, बल्कि उन्हें पर्यावरण एवं समाज के प्रति अपनी भूमिका को भी समझना चाहिए। ऐसे सत्र बच्चों में जागरूकता की नींव मजबूत करते हैं।”
विद्यालय प्रबंधन ने एलपीयू की सराहना करते हुए इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।