भारत को लेकर कई झूठे दावे कर रहा है पाकिस्तान: कर्नल सोफिया कुरैशी
पाकिस्तान के इन झूठों से भ्रमित ना हो भारत की जनता: विक्रम मिसरी, विदेश सचिव
दोआबा न्यूजलाइन
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पाकिस्तान द्वारा लगातार देश के विभिन राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों सहित अन्यों इलाकों में हमले किए जा रहे हैं। लेकिन पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा रह-रह कर हमले किए जा रहे हैं। इसी बीच आज शनिवार की सुबह दिल्ली में विदेश और रक्षा मंत्रालय की अहम प्रेस कॉन्फ्रेस हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी सहित कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान भारत-पाक के बीच चल रही सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पंजाब के पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमले किए हैं। जिसमें हमें नुकसान पहुंचा है। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए भारत के अस्पताल और स्कूल को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय ब्रह्मोस फैसिलिटी तबाह करने का दवा किया था जो कि सरासर गलत है। भारतीय S-400 डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह सुरक्षित है।
कर्नल सोफिया ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पूरे पश्चिम मोर्चे पर लगातार आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसमें यूकैब ड्रोन, लॉन्ग रेंज वेपन, लाइट इम्युनिशन और लड़ाकू विमानों का उपयोग किया गया था। पाक ने भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया है। इसके साथ ही नियंत्रण रेखा पर भी ड्रोन घुसपैठ और भारी कैलिबर हथियारों से गोलाबारी की गई। अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर श्रीनगर से ढलिया तक 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। जबकि भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक इनएक्टिव कर दिया। फिर भी वायुसेना स्टेशनों उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज, बठिंडा स्टेशन उपकरण और अफसरों को नुकसान पहुंचा है।
वहीं जानकारी दी कि पाकिस्तान ने सुबह 1.40 बजे हाईस्पीड मिसाइल का इस्तेमाल करके पंजाब के एयरबेस स्टेशन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। इसके साथ ही पाकिस्तान कि एक निंदयोग्य हरकत और अनप्रोफेशनल एक्ट श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना बनाया गया है। यह उनके द्वार सरासर गैर जिम्मेदाराना हरकत की गई है।
वहीं विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उन्होंने क्या किया। लेकिन उनके सभी दावे झूठे हैं। वे लगातार झूठ बोल रहे हैं। पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियां कह रही हैं कि उन्होंने भारत में कई मिलिट्री फैसिलिटी को ध्वस्त किया है। लेकिन जैसे कि मेरे साथियों ने इसकी सच्चाई आपको बता दी है। पाकिस्तान लगातार झूठ बोल रहा है। सिरसा एयरफोर्स स्टेशन को तबाह करने का उनका दावा पूरी तरह झूठा है। सूरतगढ़ एयरफोर्स बेस, आदमपुर में एस-400 बेस को तबाह करने का दावा पूरी तरह झूठा है। महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर, पावर सिस्टम, साइबर सिस्टम पर हमला करने और उन्हें तबाह करने के दावे झूठे हैं।
मैं आप सभी से अपील करता हूं कि पाकिस्तान के इन झूठों से भ्रमित ना हों। पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है, खासतौर से जम्मू-कश्मीर में, वो धार्मिक वैमनस्यता पैदा करने की भी कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान का फोकस सिविलियन टारगेट और आम लोग हैं।