जालंधर में BJP पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- पंजाब की नस्ल-फसल बचानी है जरूरी

दोआबा न्यूजलाईन (जालंधर/राजनीति)

(पूजा मेहरा) पंजाब प्रेस क्लब में बीजेपी पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने विशेष मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता की। पंजाब में ऐसे कई मुद्दे हैं जिस पर काम करना जरूरी है इसलिए सोच समझ कर ही वोट डालें।

मंत्री की आपत्तिजनक वीडियो वायरल के मामले में सुनील ने जवाब दिया कि हम सभी सभ्य लोग हैं। लेकिन इस पर CM भगवंत मान को भी कार्रवाई करनी चाहिए। पहले भी कई मंत्रियों की ऐसी ही वीडियो सामने आई है।

आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सामने मैंने पंजाब की नस्ल और पंजाब की फसल बचाने के लिए मुद्दे रखे हैं। पंजाब आम को लोगों ने 92 सीटें दी, मगर पूरे राज्यों में नशा आगे से ज्यादा बिक रहा है। राज्य में लोगों का आम आदमी पार्टी ने काफी निराश किया है। जाखड़ बोले कि, मेरा सवाल किसी मंत्री पर नहीं, बल्कि मेरा सवाल सीएम भगवंत मान पर है।

क्योंकि वह हर मुद्दे पर वह चुप्पी साधे हुए हैं। जालंधर की स्पोर्ट्स और लैदर इंडस्ट्री आम आदमी पार्टी की सरकार ने बर्बाद कर दी। जाखड़ ने कहा कि, राज्य में पूरी तरह से लॉ एंड आर्डर बर्बाद हो चुका है।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी