PSEB के स्कूलों के लिए जरूरी खबर, 5 अगस्त से पहले कर लें ये काम नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी पंजाब के स्कूलों के लिए एक चेतावनी जारी की गई है। विभाग द्वारा पत्र जारी कर 5 अगस्त तक स्कूल के नॉन टीचिंग स्टाफ का डाटा अपलोड करने की चेतावनी दी गई है। दरअसल पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के दफ्तरों, स्कूलों, संस्थाओं में काम करते नॉन टीचिंग स्टाफ का डाटा ई-पंजाब पोर्टल पर अपलोड किया जाता है, लेकिन अब तक स्कूलों द्वारा उक्त डाटा अपडेट नही किया जा रहा है। जिसके चलते विभाग को भर्तीयां, तबादले करने में परेशानी आ रही है।

वहीं इस संबंध में विभाग द्वारा स्कूलों को पत्र जारी कर 5 अगस्त तक स्टाफ का डाटा अपलोड करने की चेतावनी दी गई है। विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस तारीख तक डाटा अपडेट नहीं हुआ तो इस संबंधित जिम्मेवारी डी.डी.ओ. की होगी और उसके खिलाफ अनुशासनीय कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने लोगों के गुम हुए 110 मोबाइल फोन बरामद कर किए जनता के हवाले

DC और पुलिस कमिश्नर ने गांव समराय में चलाए जा रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ दर्ज की FIR

Jalandhar के मॉडल टाउन में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप