पंजाब कैबिनेट की हुई अहम बैठक, बजट की तारीख का हुआ ऐलान, पढ़ें खबर…

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा आज यानि 13 मार्च को कैबिनेट की बैठक बिठाई गई। इस बैठक का अहम मुद्दा बजट रहा। जानकारी के अनुसार मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि पंजाब सरकार का बजट सत्र 21 मार्च को शुरू होगा और 28 मार्च तक चलेगा। जबकि यह बजट पंजाब के विमंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा 26 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा। जिस पर 27 और 28 मार्च को बहस होगी।

इस बात की जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बजट सत्र की तारीखें आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस कैबिनेट बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि पंजाब में 40 नए हुनर ​​स्कूल स्थापित किए जाएंगे। जिससे की युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में कोई दिक्कत न हो। वहीं, बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ 2 साल के समझौते की भी मंजूरी दे दी गई है।

Related posts

फिरोजपुर मंडल में आज से चलाया गया स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव, पहले दिन वसूला गया 10 लाख रूपए जुर्माना

जालंधर के इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें List…

पंजाब ने केंद्र से 250 करोड़ रुपये के मनरेगा फंड को तुरंत जारी करने की मांग की