जालंधर में हुई BJP की अहम बैठक

वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया होंगे पंजाब भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के सरकट हाउस में आज भाजपा की अहम बैठक हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया कि भाजपा नेता एव पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया भाजपा सदयास्ता अभियान के प्रदेश प्रभारी होंगे। पंजाब की छह सदस्यीय भाजपा सदस्यता अभियान समिति होगी। जिसमें अन्य सदस्य फतेहजंग बाजवा, बिक्रमजीत चीमा, जतिंदर मित्तल, जय इंदर कौर और जीवन गर्ग होंगे। बैठक में बताया गया कि जहां तक पंजाब की भाजपा सदस्यता का सवाल है फतहजंग बाजवा-गुरदासपुर जोन, बिक्रमजीत सिंह चीमा-जालंधर जोन, जतिंदर मित्तल-लुधियाना लुधियाना, जय इंदर कौर- पटियाला और जीवन गर्ग- बठिंडा जोन की रेख करेंगे।

इस बैठक मे यह फैसला लिया गया कि जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर 22 से 24 आगस्त और मंडल स्तर पर 25 से 27 को आयोजित किए जाएंगे। सदसत्या के लिए बूथ स्तर की तैयारी बैठकें 31 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। सदस्यता की शुरुआत 1 सितंबर को होगी जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रथम सदस्य बनाएंगे। सदस्यता अभियान चरण-1, 1 सितंबर से 25 सितंबर, 2024 तक होगा। वहीं सदस्यता अभियान चरण-2 1 से 15 अक्टूबर तक होगा। सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर चलेगा । कोई भी व्यक्ति जो 100 सदस्य बनाता है और 100 रुपये का योगदान देता है वह सक्रिय सदस्य बनने के योग्य होगा ।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर