जालंधर : नशा तस्कर के अवैध मकान को किया ध्वस्त, NDPS के 5 मामले दर्ज

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर (पूजा मेहरा) ”युद्व नशे के विरूद्व” मुहीम के तहत उपकार नगर में तस्कर के घर पर पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने मिलकर कार्रवाई की। जहां प्रशासन ने घर के बाहर 3 फीट बनी अवैध इमारत पर बुलडोजर चलाकर उसे धवस्त कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल अमनदीप सिंह ने बताया कि अवैध उसारी को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से पुलिस से मदद के लिए कहा गया था, ताकि घटना स्थल पर कोई हंगामा ना हो। इसके चलते वह नगर निगम टीम के साथ वह मौके पर पहुंचे है। जांच में सामने आया है कि उक्त व्यक्ति आरोपी कुलवंत सिंह उर्फ सनी सहोता नशा तस्करी में लिप्त है और उस पर नशे के पहले से ही 5 मामले दर्ज है। जिसमें 4 मामले कमिश्नरेट पुलिस के पास दर्ज है, जबकि एक मामला देहात में दर्ज है।

दूसरी ओर एटीपी हरविंदर सिंह का कहना है कि कुलवंत सहोता को 2 बार नोटिस दिया गया था। लेकिन दोनों नोटिस में सहोता का कोई जवाब नहीं आया। इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट की पालना करते हुए यह कार्रवाई की गई है। उनका कहना है कि व्यक्ति की ओर से 2 नोटिस के बाद पर्सनल हेयरिंग की गई। लेकिन कोई स्पष्ट जवाब ना मिलने पर आज घर को खाली करवाते हुए कार्रवाई की गई है।

Related posts

पटेल अस्पताल अब जालंधर में मरीजों को देगा विश्वस्तरीय सुविधाएं, Rejum और SpyGlass तकनीक की शुरुआत की

DAVIET लाइफ स्किल्स जेनरेशन सेल द्वारा मानसिकता और नेतृत्व पर एक सत्र का किया गया आयोजन

DC ने अधिकारियों सहित गांव मंडाला छन्ना स्थित धुस्सी बांध का किया दौरा