अगर आपकी भी है मीट की दुकान तो जरूर पढ़ें यह खबर

दोआबा न्यूजलाईन

लुधियाना : अगर आप की भी मीट की दुकान है तो यह खबर आपके लिए है, क्योकि अब आप ऐसे ही किसी भी जगह पर मीट की शॉप नहीं खोल सकते। इसी कड़ी में लुधियाना में ऐसा ही मामला सामना आया है, जहां जनकपुरी के पास गणेश नगर मार्केट में मीट की दुकानें खुलने के बाद इलाके के लोग और दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया है। जिसके बाद मार्केट में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। आसपास के लोगो का कहना है कि हमेशा यहाँ मास की बदबू आती रहती है, जिसके कारण हमने यह आवाज उठाई है। क्षेत्र के लोगो ने थाना डिवीजन नंबर 3 में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

यह धरना किसी के कारोबार के खिलाफ नहीं है अपितु सिर्फ खुद के स्वास्थ्य को देखते हुए लगाया गया है, क्योकि दुकानों पर खुलेआम मुर्गे और बकरे काटे जाते हैं। मृत पशुओं के अवशेष सीवरेज में फेंक दिए जाते हैं, जिससे इलाके की सीवरेज व्यवस्था बुरी तरह से खराब हो गई है। गर्मियों में मास के कारण मखियाँ भिनकती रहती है, जो की बीमारियां फैलाती है।

दुकानदारों का यह भी कहना है की इस मार्किट का नाम भगवान गणेश के नाम पर है, महिलाएं रोजाना मंदिर और गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जाती हैं। जिसके कारण भावनाएं आहत होती है। जिसके बाद मीट की दुकानों को लेकर शिफ्ट करने की अपील की गई है, ताकि किसी को भी कोई दिक्क्त न हो।

Related posts

चाइना डोर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 20 दिनों में पुलिस ने डोर के जब्त किए 80,879 बंडल, 90 पर FIR दर्ज

लुधियाना में इंद्रजीत कौर बनी पहली महिला मेयर, MBA पास

पंजाब में ANTF ने पकड़ी 6 करोड़ की हेरोइन, जेल में बंद भाई भी करता था बड़े स्तर पर नशे की सप्लाई