नेताओं के संरक्षण में बिक रही दवाओं की निष्पक्ष जांच हो , तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा – चरणजीत चन्नी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर/फिलौर (सतपाल शर्मा ) जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि फिल्लौर में पकड़े गए नशे के सामान पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पर्दा डाला है।अगर इसकी निष्पक्ष जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। सरदार चरणजीत सिंह चन्नी आज फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई चुनावी बैठकें कीं और लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र में एक बात साफ हो गई है कि नशा तस्करी में राजनीतिक नेताओं का संरक्षण है। इस संरक्षण की पोल अब उनके द्वारा खोली जा रही है.नशा भी पकड़ा जा रहा है। वहीं इससे पहले जो नेता नौजवानों को नशे में झौंक कर अपनी तिजोरियां भरना चाहते है , उन्होंने नशे के कारोबार में अपने पैर फैलाए हैं। सरदार चन्नी ने कहा कि उन्होंने जालंधर के लोगों को नशे का कारोवार करने वाले लोगों को खत्म करने का आश्वासन दिया है वह उनका यह भरोसा नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को बचाने के लिए ड्रग्स जैसी लत को खत्म करना बहुत जरूरी है। वे इस लत को जड़ से खत्म करने के लिए काम करेंगे, जिसके नतीजे सामने दिखने शुरू हो गए हैं। सरदार चन्नी ने कहा कि फिल्लौर हलके के लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। यहां भी योजनाबद्ध तरीके से व्यापक विकास किया जाएगा। चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं के तहत लोगों के विकास के लिए नई परियोजनाएं लाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी ,यहां रोजगार के अवसर पैदा हों। जालंधर के उद्योगों को मजबूत करना भी जरूरी है। अगर ये उद्योग मजबूत होंगे तो बेरोजगारी भी अपने आप कम होगी।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी