मुद्दे हैं तो मुद्दों पर बात करें ,होशी राजनीति न करें : आरती राजपूत

में जहाँ हूँ ,बहुत खुश हूँ

आरती राजपूत ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर आज एक वार फिर अपने मन्न की भड़ास निकाली। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए भाजपा के उम्मीदवार पर बहुत भड़की। उन्होंने लोगों से अपील की, कि आपका एक -एक वोट बहुत कीमती है, आप वोटिंग वाले दिन अपना कीमती वोट जरूर डालें, पर वोट दिल से नहीं दिमाग से दें। वोट उस उम्मीदवार को दें , जो आपको लगता है कि आपकी उम्मीदों पर सही उतरे सके । उन्होंने अपने सोशल मीडिया के किसी इंटरव्यू का जिक्र किया। आरती राजपूत ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान की काफी तारीफ़ की, उन्होंने कहा कि सुखवीर बादल बहुत अच्छे इन्सान है वह पंजाब के वारे में बहुत सोचते है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब में रहते है इसलिए हमें पहले पंजाब को मजबूत करना होगा। देश को प्रधानमंत्री मोदी अच्छी तरह से चला रहे है। उन्होंने प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भी पहले गुजरात के वारे में सोचा और गुजरात को मजबूत किया और फिर देश की तरफ बढे। उन्होंने कहा की जब मैंने शिरोमणि अकाली दल को ज्वाइन किया तो बहुत से लोगों ने मुझसे पुछा कि मुझे कांग्रेस में जाना चाहिए था या आम आदमी पार्टी में जाना चाहिए था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि में पार्टी में अपने लिए नहीं गई हूँ , में जालंधर के लोगों के लिए गई हूँ , में पंजाब के लोगों के लिए गई हूँ ,में उनका भला सोचती हूँ। आरती राजपूत ने कहा कि मुझे लगा कि शिरोमणि अकाली दल ही एक ऐसी पार्टी है जो पंजाब के लोगों के हित के लिए काम करती है और उनके वारे में सोचती है। आरती राजपूत ने कहा कि में अब जहाँ हूँ बहुत खुश हूँ। यहाँ पर में बहुत कुछ सीख रही हूँ। लेकिन जहाँ में पहले थी वहां पर सभी एक दूसरे की टांग खींचते थे। कुछ दिन पहले उनकी एक सोशल मीडिया की पोस्ट वायरल हुई थी। उसके वारे में उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि वह पोस्ट मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से उठा कर एडिट करके चलाई गई थी। उन्होंने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास कोई मुद्दे है तो मुद्दों पर बात करें। होशी राजनीति न करें।

Related posts

Jalandhar: नेशनल हाईवे पर चलती कार के सनरूफ से बाहर निकल करतब करते दिखे बच्चे, पुलिस ने काटा चालान

Daily Horoscope : आज कन्या राशिवालों वाले विद्यार्थियों को मिल सकता है लाभ, करें ये उपाय

जालंधर बस स्टैंड में हड़ताल पर उतरे कर्मचारी, ड्राइवर हत्या मामले में लगाया धरना