पंजाब में फिर हुए IAS/IPS अधिकारियों के तबादले, CP स्वपन शर्मा की हुई जालंधर वापसी

दोआबा न्यूज़लाईन (चंडीगढ़/पंजाब)

चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद ही पंजाब सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसके तहत पंजाब के 8 IAS/IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। जारी हुई सूची के अनुसार एक बार फिर जालंधर में आईपीएस स्वपन शर्मा व लुधियाना में कुलदीप चहल को पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

वहीं स्वपन शर्मा के आलावा विभाग के नीलाभ किशोर, राहुल, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह चाहल, अजय मलुजा, हरमनबीर सिंह, गगन अजीत सिंह शामिल हैं जिनके तबादले किए गए हैं।

Related posts

फिल्लौर में नेशनल हाईवे पर पलटा सेबों से भरा ट्रक, टायर फटने के चलते हुआ हादसा

जालंधर: अड्डा होशियारपुर चौक के पास ट्रांसफार्मर से टकरा अनयंत्रित होकर पलटा ट्रक, दुकानों के टूटे शटर

Jalandhar: दौलतपुरी जुआ लूटकांड में ताजा अपडेट, फरार आरोपी ने दशहरे में पुलिस अधिकारी को किया सन्मानित