जालंधर भाजपा महिला मोर्चा की सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

(पूजा मेहरा) : जिला भाजपा महिला मोर्चा की सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नारी शक्ति के मजबूत सशक्तिकरण के लिए शहर के वेस्ट हल्के में बस्ती दानिशमंदा चौक से श्री गुरु रविदास महाराज जी के मंदिर तक पैदल मार्च कर वंदन यात्रा निकाली। महिला शक्ति ने महिला शक्ति जिंदाबाद,मोदी जी को जय श्री राम, मान सरकार मुर्दाबाद, ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजमान हो उठा। इस दौरान आरती राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं को सम्मान दिलाया है। उन्होंने महिला को परिवार की मुखिया बना कर महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं महिलाओं के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है और मोदी सरकार ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए योजनाएं बनाकर उनको लागू भी किया है। उन्होंने कहा कि एक भाजपा सरकार ऐसी है जहां महिला सुरक्षित तो है ही है वह राज्य नशा मुक्ति भी है इसी के साथ, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं की बदौलत आज समाज में महिलाएं आगे बढ़ी है और ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा तक हर क्षेत्र में महिलाएं आधी आबादी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पंजाब में भाजपा सरकार लाओ और प्रदेश को नशा मुक्त बनाओ। इस अवसर पर मोर्चा महामंत्री शमा चौहान और शालू, प्रवीण शर्मा, सुमन सहगल, कमलजीत गिल, प्रवीण भारती, सुषमा, पूनम, ज्योति कुमारी, दीपाली बागड़िया, सीमा रानी, नीतीश, कंचन शर्मा, अंजू बाला, कृष्णा, बागशो, शांति, पल्लवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर : बारिश के पानी से डूबी गेंहू को लेकर चेयरमैन संजीव ने जारी किए आदेश

लोहियां पुलिस द्वारा “ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध” अभियान के दौरान 1 आरोपी को किया काबू, 49 बोतल शराब जब्त

जालंधर में वरिष्ठ नेता विजय सांपला ने BBMB को लेकर की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- भाजपा हमेशा पंजाब के साथ है