JALANDHAR NRI चुनावों में भारी हंगामा

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/NRI)

जालंधर : NRI सभा के चुनावों में इस बार भारी हंगामा देखने को मिला। एक तरफ NRI तजिंदर सिंह को वोट डालने से मना किया गया। तो दूसरी ओर साल 2013 में एनआरआई सभा के प्रधान बने जसबीर सिंह गिल एनआरआई सभा ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गए। जसबीर गिल ने आरोप लगाया कि सरकार की मिली भगत से चुनावों में गड़बड़ी की जा रही है और उन्हें भी नीचा दिखाया जा रहा है। जिसके चलते वह धरने पर बैठे हैं। जसबीर सिंह गिल ने कहा- सिर्फ वही वोट डाले जा रहे हैं, जिनका सम्बन्ध जालंधर से हैं। मगर, ऐसा कोई भी लॉ नहीं है। गिल ने कहा- जब इसे लेकर अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ जालंधर के वोटरों को वोट देने की अनुमति है। चुनावों के दौरान एक पक्ष ने वोटिंग का बहिष्कार करने का ऐलान भी किया है। बायस इलेक्शन करवाए जा रहे है। थ्रेट मिल रहे है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है।

बताते चले की कुल 23 हजार 600 एनआरआई मतदाता इसके लिए वोट करेंगे। प्रधान बनने की दौड़ में कमलजीत हेयर, जसबीर गिल और परविंदर कौर का नाम शामिल हैं। शाम पांच बजे तक वोटिंग चलेगी। मतगणना के बाद शाम करीब 6 बजे नए प्रधान की घोषणा कर दी जाएगी।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

DC ने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने को कहा