जालंधर : अंदरूनी बाजार में स्थित क्रॉकरी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रैनक बाजार के साथ सेट कोर्ट बहादुर खा में स्थित क्रॉकरी की दुकान में तड़कसार आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में पड़ा सामान जल कर राख हो गया। बता दें कि यह आग आज सुबह तड़कसार करीब 4:00 बजे लगी। जिसके बाद आग लगने की सूचना दुकान मालिक को चौकीदार ने फोन पर दी। दुकान मालिक ने मौके पर पहुंचने से पहले फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया था। वही दमकल विभाग ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया।

जानकारी देते हुए दुकान के मालिक जसपाल सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 4:30 बजे उनको पड़ोसियों का फोन आया कि आपकी दुकान में आग लगी है। दुकान के मालिक ने बताया कि उनका क्रॉकरी का काम है। आग लगने से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल अभी आग लगने के कारण का कुछ पता नहीं चल पाया है।

बताते चले कि बीते दिनों में शहर के अंदरूनी बाजारों में आग लगने के कई मामले सामने आ चुके है, ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

Related posts

जालंधर: नकोदर की पुलिस पार्टी ने 6 ग्राम हेरोइन सहित 01 नशा तस्कर को किया काबू

जालंधर: ESI अस्पताल में औचक चेकिंग करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत

PRTC और पनबस के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी