जालंधर के इस चौक पर भारी हंगामा, जय श्रीराम के नारे पर हिन्दू- मुस्लिम पक्ष में झड़प

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के प्रेस क्लब चौक में अभी-अभी एक बड़ा हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि कंपनी बाग के आगे वाले प्रेस क्लब चौक पर
आज शाम माहौल उस वक़्त तनाव पूर्ण हो गया जब मुस्लिम संगठन के लोगों की हिंदू लोगों से बहस हो गई और देखते ही देखते बाद इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान चौक पर भारी हंगामा देखने को मिला।

मिली जानकारी के अनुसार हंगामे की शुरुआत तब हुई, जब ‘आई लव मोहम्मद’ के विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष मेमोरंडम लेकर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस जा रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में बहस के साथ हाथापाई हो गई। इस मामले में मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि हमारे प्रदर्शन के दौरान एक स्कूटी सवार ने जानबूझकर उन्हें उकसाने के लिए “जय श्री राम” का नारा लगाना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी तरफ हिंदू पक्ष का कहना है कि जय श्री राम बोलने पर मुस्लिम संगठन के लोगों ने स्कूटी सवार से स्कूटी की चाबी छीनी और उसके साथ मारपीट भी की। उन्होंने कहा कि किसी तरह लोगों ने बीच में पढ़कर उसे बचाया।

वहीं हंगामे के बीच चौक पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। इस दौरान हिंदू पक्ष ने जय श्रीराम तो मुस्लिम पक्ष ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए। माहौल बिगड़ते देख मौके पर पुलिस ने पहुंचकर फिलहाल मामले को शांत करवाया है।

लेकिन अब हिंदू पक्ष के लोगों ने भाजपा के साथ मिलकर पहले प्रेस क्लब चौक और अब BMC चौक पर जाम लगा दिया है। इस दौरान वह जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। माहौल बिगड़ते देख एहतियात के तौर पर चौक पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Related posts

भगवान वाल्मीकि प्रकाश उत्सव के संबंध में 6 और 7 अक्तूबर को मीट और शराब की बिक्री पर रोक, स्कूलों में भी आधी छुट्टी

पंजाबी एक्टर बिन्नू ढिल्लों ने जालंधर में शुरू किया नया ज्वेलरी ब्रांड “TVISVA”, शोरूम का आज हुआ उद्घाटन

फिल्लौर में नेशनल हाईवे पर पलटा सेबों से भरा ट्रक, टायर फटने के चलते हुआ हादसा