पंजाब और जम्मू-कश्मीर में फिर शुरू हुई HRTC की बस सेवा, दिन के 29 रूटों को किया बहाल

दोआबा न्यूजलाइन

हिमाचल: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाक के बीच लगातार बढ़ते तनाव के चलते हिमाचल सरकार ने पंजाब और जम्मू- कश्मीर के कई रूटों पर बस सेवा रोक दी थी। लेकिन अब सीजफायर व पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि के न पाए जाने पर आज यानि सोमवार से निगम प्रबंधन ने पंजाब और जम्मू के दिन के 29 रूटों को बहाल कर दिया है। लेकिन रात्रि की बस सेवा फिलहाल बहाल नहीं की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल से पंजाब के जालंधर, अमृतसर, जम्मू व कटड़ा के लिए बंद किए गए दिन के रूटों पर बसें भेजना आज शुरू कर दिया है। ऐसे में अब यात्री दिन के समय अमृतसर, जालंधर, जम्मू व कटड़ा के लिए एचआरटीसी की बसों में सफर कर सकेंगे।

बताते चलें कि पंजाब सहित जम्मू के बॉर्डर पर गोलाबारी और तनाव के चलते निगम दिन और रात के करीब 38 रूट बंद कर दिए थे। लेकिन अब सीज फायर व पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की आतंकवादी घटना न के चलते निगम प्रबंधन ने दिन के 29 रूटों को बहाल कर दिया है। फिलहाल रात कि बसें बंद रहेंगी।

बताया जा रहा है कि मंगलवार या फिर बुधवार को निगम प्रबंधन अमृतसर, जालंधर, जम्मू व कटड़ा के रात्रि के रूटों की ऑक्यूपैंसी को देखते हुए रूट बहाल करेगा। रात को निगम करीब 9 रूटों पर बसें चलाता है। पिछले 4 दिनों से बस सेवाएं बंद होने से हिमाचल से अमृतसर, जालंधर, जम्मू व कटड़ा आदि के क्षेत्रों में जाने के लोग चंडीगढ़ व अन्य स्थानों से बसें ले रहे थे, वहीं भारत-पाक के तनाव के चलते रात की बसों में ऑक्यूपैंसी बिल्कुल ही कम हो गई थी। दिन को बस सेवाएं बहाल के बाद निगम प्रबंधन ने चालक-परिचालकों को सतर्क रहते हुए बस सेवाएं चलाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

राज्यपाल व CM सुक्खू ने लोगों को दी रक्षाबंधन की बधाई , ब्रह्माकुमारी बहनों ने राज्यपाल को बांधी राखी

मंडी में बीती रात तेज बारिश ने मचाई भारी तबाही, 3 की मौत, कई गाड़ियां बही

”ऑपरेशन महादेव” के तहत पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों को सेना ने मार गिराया