भोगपुर शुगर मिल में लगी भीषण, रिहायशी इलाका होने की वजह से मचा हड़कंप

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/भोगपुर)

जालंधर: जालंधर में भोगपुर के पास बीती रात एक शूगर मिल में भयानक आग लग गई। मिल में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया क्योंकि मिल के आसपास रिहायशी इलाका है। मिली जानकारी के अनुसार मिल में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस आगजनी में काफी नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना तुरंत आसपास के लोगों द्वारा दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। टीमों ने जाते ही पहले केमिकल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ को साइड करवा दिया था। दरअसल मिल में ज्वलनशील पदार्थ पड़ा होने से आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया। लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पा लिया। हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि मिल मालिक को कितना नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही भोगपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बता दें कि आग इतनी ज्यादा थी कि उसे कंट्रोल करने के लिए जालंधर और आदमपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। जल्द फायर ब्रिगेड की टीम रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजेगी।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश