दसूहा में भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी मिनी बस पलटी, 7 की मौत, दर्जनों घायल

दोआबा न्यूज़लाइन

होशियारपुर: होशियारपुर के दसूहा से सुबह-सुबह भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार होशियारपुर के दसूहा में एक कार और बस की भयानक टक्कर हुए, जिसके बाद बस अनयंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक छोटी बच्ची और उसकी मां शामिल है। करीब दो दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जालंधर, लुधियाना, अमृतसर रेफर कर दिया गया। यह दर्दनाक हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड सगरा अड्डा के नजदीक हुआ। जिसके बाद हर तरफ बस में मौजूद सवारियों की चीख-पुकार मच गई।

वहीं हादसे के बाद आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने बस में मौजूद सवारियों को बाहर निकालने की कोशिश की। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। हादसे में घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि 15 से ज्यादा लोगों की गंभीर हालत के चलते उन्हें अमृतसर रेफर किया गया।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। DSP का कहना है कि जांच में जो भी फैक्ट सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बस की तेज रफ़्तार ही हादसे का कारण मानी जा रही है।

इस मौके पर हलका दसूहा के विधायक करमवीर सिंह घुम्मन, डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर, पूर्व विधायक अरुण कुमार मिक्की सिविल अस्पताल पहुंचे और हादसाग्रस्त लोगों से बातचीत की। स्थानीय लोगों का कहना है कि तलवाड़ा से हाजीपुर दसूहा जाने वाली मिनी बसें ओवरलोड सवारियों को लेकर बहुत तेज रफ्तार से चलती हैं। यही हादसों का कारण है।

Related posts

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के बढ़ाए कोच

अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल की बड़ी मुश्किलें, श्री पटना साहिब द्वारा तनखैया करार

संजीव अरोड़ा की भगवंत मान मंत्रिमंडल में Entry, राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने दिलाई शपथ