लिव-इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंजाम, Couple की ह’त्या

दोआबा न्यूज़लाईन(पंजाब/क्राइम)

पंजाब : मानसा ज़िले के बुढलाडा में एक दुखदाई खबर सामने आई है। जहां लिव-इन में रह रहे एक प्रेमी जोड़े को बेहरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार बोहा वासी गुरप्रीत सिंह (45)और गुरप्रीत कौर (19) अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ किसी शहर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। गुरप्रीत सिंह की शादी पहले हो चुकी है, और दो बच्चे भी है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जब वह अपनी प्रेमिका को लेकर बोहा आया तो प्रेमिका के पिता सुखपाल सिंह और गुरप्रीत सिंह के बेटे अनमोलजोत सिंह और करीबी गुरबिंदर सिंह, सहजप्रीत सिंह और एक व्यक्ति ने साजिश रची। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह व गुरप्रीत कौर को बहाने से खेत में बुलाया और तेजधार हथियारों से दोनों का कत्ल कर दिया।

फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को गुरप्रीत कौर का शव भाखड़ा नहर के सरदूलगढ़ इलाके में निकल रहे सूए से मिला, लेकिन गुरप्रीत सिंह का शव अभी तक नहीं मिला ।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू