जालंधर में बस व टिप्पर की भीषण टक्कर, कई सवारियां जख्मी

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर में सड़क दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आ रहे है, इसी कड़ी में समसतपुर पुल, बाबा शहीद गुरुद्वारा साहिब के सामने पंजाब रोडवेज की बस और टिप्पर की आपस में भयानक टक्कर हो गई। जिसमें कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। हादसा इतना भयानक था कि वाहनों के परखच्चे तक उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को दोनों वाहनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। जिसके बाद बस में सवारियों की चीख पुकार शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस चालक सुखचैन सिंह गांव भोगपुर का रहना वाला है, जो कि अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि जालंधर से भोगपुर जा रही पंजाब रोडवेज की बस अचानक उसके सामने आ गई और उससे टकरा गई। टिप्पर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। वाहनों को हाइड्रेंट की मदद से खींच कर बाहर निकाला गया।

Related posts

DAV इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिजियोथेरेपी ने शुरू किया एडवांस्ड अनवेइंग हार्नेस सिस्टम

PM मोदी ने मदीना में हुई दुर्घटना में भारतीय नागरिकों की मौत पर किया शोक व्यक्त

इंडियन आर्मी के पूर्व LG डी.एस. हुड्डा की गाड़ी को पंजाब पुलिस की जीप ने मारी टक्कर, DGP ने कार्रवाई के दिए आदेश