जालंधर में भयानक एक्सीडेंट, दूध के कैंटर ने रेड लाइट पर खड़ी कई गाड़ियों को मारी टक्कर, दर्जनों लोग घायल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: पंजाब के जालंधर के पठानकोट चौक फ्लाईओवर के नीचे आज दोपहर भयानक एक्सीडेंट हुआ। मिली जानकारी के अनुसार इस एक्सीडेंट्स में एक दूध वाले टैंकर ने तेज रफ़्तार की वजह से अनियंत्रित होकर करीब 10 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनको तुरंत पास के ही निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। अभी तक प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त हादसा टैंकर के ब्रेक फेल होने से हुआ है।

इस हादसे में गनीमत यह रही है कि किसी की मौत नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा दोपहर करीब ढ़ाई बजे हुए था। राहगीरों के अनुसार लम्मा पिंड चौक की ओर से आ रहा दूध वाला टैंकर एक दम से अनियंत्रित हो गया और 2 ऑटो और कई कारों को रौंदता हुआ चला गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि एक ऑटो सर्विस लेन में जा गिरा। जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत किसी तरह जख्मी हुए लोगों को अस्पताल पहुंचने का काम शुरू किया और मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा