श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशपर्व के चलते लिया गया फैसला
दोआबा न्यूज़लाईन
चंडीगढ़/जालंधर: पंजाब सरकार ने 12 फरवारी को श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशपर्व को लेकर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस आदेश के अनुसार राज्य में 12 फरवरी को सरकारी स्कूल, सरकारी दफ्तर अन्य कई प्रकार के बोर्ड दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। बता दें कि 12 फरवरी को देशभर में श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। वहीं प्रकाशपर्व को लेकर 11 फरवरी को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
वहीं श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशपर्व के मद्देनजर जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने शहर में 11 और 12 फरवरी को मीट और शराब की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है। डीसी ने कहा कि 12 फरवरी को महाराज जी के प्रकाशपर्व और इस संबंध में 11 फरवरी को शहर में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया।