दोआबा न्यूज़लाइन
कांगड़ा/दुबई: दुबई में चल रहे एयर शो के आखरी दिन कल भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार
इस भयानक हादसे में भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल जो तेजस को उड़ा रहे थे वह शहीद हो गए। 34 वर्षीय पायलट स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के गांव नगरोटा बगवां के रहने वाले हैं। पायलट के शहीद होने की खबर से पूरे देश सहित उनके गांव नगरोटा बगवां में दुःख की लहर दौड़ गई है। वहीं इस खबर के बाद से उनका परिवार भी गहरे सदमे में है।
बताया जा रहा है कि दुबई में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पायलट नमांश की पार्थिव देह सोमवार तक कांगड़ा पहुंच सकती है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नगरोटा बगवां में किया जाएगा।
बता दें कि विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता जगन्नाथ भारतीय सेना में अधिकारी थे। उसके बाद उन्होंने एक स्कूल प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया, जहां से वे रिटायर हुए। नमांश ने हमीरपुर जिले के सुजानपुर सैनिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की थी। जहां से वह 2005 बैच के पासआउट थे। इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन के साथ ही एयरफोर्स में जाने की तैयारी की। नमांश के परिवार में उनकी पत्नी अफसान, एक बेटी और उनके माता-पिता हैं। उनकी पत्नी अफसान एयरफोर्स में पायलट हैं।
बताया जा रहा है कि विंग कमांडर नमांश स्याल भारतीय वायुसेना में पिछले 16 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस समय उनकी पोस्टिंग कोयंबटूर में थी। जानकारी के अनुसार पिछले 6 दिन से नमांश दुबई में एयर शो में हिस्सा ले रहे थे। कल यानि शुक्रवार को शो का अंतिम दिन था और आखरी दिन ही तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उनके शहीद होने की खबर के बाद सैनिक स्कूल सुजानपुर में आज एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर नमांश स्याल को श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने नम आंखों से अपने पूर्व स्टूडेंट को याद किया। इसके साथ ही हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर नमांश स्याल को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने लिखा कि देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। वीर सपूत नमांश स्याल जी की अदम्य वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को हृदय से नमन करते हैं।
Breaking News: दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत
दुबई एयर शो से इस समय की बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार में दुबई के अल मकतूम एयरपोर्ट पर चल रहे डेमो फ्लाइट के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक ये हादसा शुक्रवार को भारतीय समय अनुसार दोपहर के 3.40 पर हुआ है।
अब दुखद खबर निकल कर यह सामने आ रही है कि हादसे में तेजस के पायलट की मौत हो गई है। पायलट की मौत की पुष्टि भारतीय वायुसेना ने की है। भारतीय वायुसेना ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है और कहा कि वह इस कठिन समय में मृतक पायलट के परिवार के साथ खड़ी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (जांच समिति) गठित की जा रही है। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा रहा है कि विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार छा गया ।
बताते चलें कि भारतीय वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था।