हिमाचल की बेटी ने इंडियन आर्मी में की शानदार शुरुआत, माता-पिता के साथ राज्य का नाम किया रोशन

ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई में किया टॉप

दोआबा न्यूज़लाईन

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन की बेटी ने इंडियन आर्मी में शानदार शुरुआत कर माता-पिता के साथ राज्य का भी नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार सोलन के अर्की के कहडोग गांव की बेटी प्रगति ठाकुर ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई में पूरे बैच में प्रथम स्थान हासिल कर माता-पिता को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए प्रगति को 8 मार्च को आयोजित पासिंग आउट परेड में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया गया था।

दरअसल प्रगति ट्रैनिंग के दौरान अकादमी में सर्वोच्च पद अकादमी अंडर ऑफिसर (AUO) भी रही हैं। जिसके बाद अब उन्हें 332 आर्टिलरी रेजिमेंट में नियुक्ति मिली है। जानकारी के अनुसार पासिंग आउट परेड में कुल 157 कैडेट्स शामिल हुए हैं। जिनमें से 133 पुरुष और 24 महिला कैडेट्स थे। इस परेड की समीक्षा लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन पी. मैथ्यू ने की थी। उन्होंने नए नियुक्त अधिकारियों को राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा का संकल्प भी दिलाया।

वहीं इस सब में सबसे दिलचस्प बात यह है कि प्रगति के पिता बालक राम भी भारतीय सेना से ऑनरेरी कैप्टन रिटार्डेड हुए हैं। जबकि उनकी माता मीना ठाकुर हाउस वाइफ हैं। प्रगति ने 12 तक की अपनी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय जतोग से की है। फिर उन्होंने ग्रैजुएशन संजौली कॉलेज से की। जिसके बाद प्रगति ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा और एसएसबी परीक्षा पास की। उनकी इस उपलब्धि ने हिमाचल की बेटियों के लिए एक अछि मिसाल कायम की है। उनके गांव में उनकी इस सफलता से खुशी की लहर है।

Related posts

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद पानी पीकर समाप्त किया अपना अनशन

रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु को नया तोहफा देंगे PM मोदी, पंबन रेल पुल का करेंगे उद्घाटन

जामनगर में हादसे का शिकार हुआ फाइटर जेट, एक पायलट की मौत और दूसरा घायल