दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित किए गए वार्षिक परीक्षा परिणामों में 10वीं और 12वीं कक्षा का हेमकुंट पब्लिक स्कूल का परिणाम शानदार रहा। इस शुभ अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रो० मनजीत सिंह, प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर, प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली, गुरप्रीत कौर जौली ने विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई दी।
इसके साथ ही चेयरमैन प्रो० मनजीत सिंह ने 10वीं और 12वीं कक्षा के 100% परीक्षा परिणाम के लिए अध्यापकों की प्रशंसा की । उन्होंने अध्यापकों को बच्चों को और अधिक अच्छे ढंग से पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। 12वीं कक्षा में कुणाल कैंथ (कॉमर्स) ने इकोनॉमिक्स में 95%, बिजनेस स्टडी में 93%, अंग्रेजी में 91% (A1 ग्रेड ) प्राप्त करके पहला और हरलीन कौर ने पंजाबी में 94% , हिस्ट्री में 93% (A1 ग्रेड ) प्राप्त करके दूसरा तथा दमनप्रीत कौर (आर्ट्स स्ट्रीम ) ने अंग्रेजी में 96%, पंजाबी में 97% ( A1ग्रेड ) प्राप्त करके तीसरा तथा बंदना (आर्ट्स स्ट्रीम ) ने 80.6% अंक प्राप्त करके चौथा स्थान प्राप्त किया ।
इसके आलावा दसवीं कक्षा में पलक सेनी ने पंजाबी विषय में 97% तथा एस.एस टी में 91%अंक (A1 ग्रेड) प्राप्त करके पहला और रिया मेहमी ने पंजाबी में 92% तथा एस.एसटी में 91% (A1 ग्रेड ) प्राप्त करके दूसरा और कशिश ने पंजाबी में 92% तथा अंग्रेजी में 92% (A1 ग्रेड) प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा कमलप्रीत कौर ने IT में 92% अंक (A1 ग्रेड ) प्राप्त करके चौथा स्थान प्राप्त किया। पूरे स्कूल में खुशी के इस अवसर पर छात्रों ने मिठाई बाँटते हुए अध्यापकों का आशीर्वाद लिया। सभी ने अपनी शानदार योग्यता का प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में शिक्षा के हर क्षेत्र में बढ़िया परिणाम लाने का वचन दिया।