पुणे के बावधन ​​​​​​में क्रैश हुआ हेलीकाप्टर, 3 लोगों की मौत

दोआबा न्यूज़लाईन

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुणे के बावधन ​​​​​​में सुबह करीब 6:45 पर यह हादसा हुआ। जिसमें दो पायलट और एक इंजीनियर सहित तीनों की मौत हो गई। यह घटना बावधन में केके कंस्ट्रक्शन हिल के पास की बताई जा रही है। हादसे के वक़्त हेलीकाप्टर में 2 पायलट और 1 इंजीनियर सहित तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर हेरिटेज एविएशन नाम की प्राइवेट कंपनी का था।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने बताया कि हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के हेलिपैड से मुंबई के जुहू के लिए उड़ान भरी थी। करीब 10 मिनट बाद 1.5 किमी दूर जाकर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हादसा पहाड़ी इलाके में हुआ है। उन्होंने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा था, जिसके कारण हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद हेलीकाप्टर में आग लग गई। फिलहाल हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

बताया गया कि हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उनके अनुसार दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर के सभी हिस्से बिखर गए थे और उनमें से आग सुलग रही थी। वहीं DGCA मामले की जांच करेगा।

Related posts

रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों में की वृद्धि

महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम