पंजाब में आज भीषण धुंध का अलर्ट

दोआबा न्यूज़लाईन (मौसम/पंजाब)

पंजाब में शीत लहर का कहर निरंतर जारी है और भीषण ठंड जानलेवा साबित होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने के आसार है। मौसम विभाग द्वारा वीरवार के लिए रैड अलर्ट घोषित किया गया है।
धूप न निकलने के कारण पंजाब में सीवियर (घातक) कोल्ड डे के चलते रोपड़ 3.5, गुरदासपुर 3, बठिंडा 3.4, पटियाला 3.6, फरीदकोट 4, लुधियाना 4.1 डिग्री सैल्सियम तापमान दर्ज किया गया है। घनी धुंध बढ़ने के कारण वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। वाहन चालकों को सतर्क रहने को कहा गया है। धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रखनी पड़ेगी। बेहद जरुरी ध्यान रखने योग्य बात है की घने कोहरे का आँखो पर बुरा असर पड़ता है जिसके कारण आँखो के बचाव के लिए ग्लासिस का उपयोग करना चाहिए।

Related posts

पंजाब के 3 प्रमुख बॉर्डर पर बदला रिट्रीट सेरेमनी का समय, BSF ने मौसम में बदलाव के चलते लिया फैसला

फिरोजपुर मंडल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का सफल आयोजन

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर तिरंगे के रंग में रंगे फिरोजपुर मंडल के ये रेलवे स्टेशन