जालंधर में भारी बारिश से तबाही, गरीब परिवार के घर की गिरी छत

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)पूजा मेहरा

जालंधर: जालंधर कैंट के साथ लगते दीप नगर लबड़ कॉलोनी में तेज हवाएं चलने के कारण आज एक घर की छत गिर गई है। मिली जानकारी अनुसार पीड़ित संतोष कुमारी ने बताया कि बारिश के कारण तेज हवाएं चल रही थी मैं नीचे थी जिसके बाद उपर एक दम आवाज आई। जब जाकर देखा तो छत गिर गई थी और आसपास घरों के शीशे टूटे हुए थे। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

इलाका निवासी ने बताया कि हवाएं बहुत तेज थी, जिससे घर के बाहर खड़ी गाड़ियों तक के शीशे तक भी टूट गए। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से निवेदन है कि जिनका भी नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए।

Related posts

Daily Horoscope : आज इन राशियों के भाग्य का सूरज होगा उदय

जालंधर: मकसूदां पुलिस ने 20 नशीली गोलियों सहित पकड़ा 1 नशा तस्कर

जालंधर : भारी पुलिस फोर्स के साथ सिविल अस्पताल में DCP ऑपरेशनल का सर्च अभियान, वाहनों को किया जब्त