जालंधर में भारी बारिश से तबाही, गरीब परिवार के घर की गिरी छत

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)पूजा मेहरा

जालंधर: जालंधर कैंट के साथ लगते दीप नगर लबड़ कॉलोनी में तेज हवाएं चलने के कारण आज एक घर की छत गिर गई है। मिली जानकारी अनुसार पीड़ित संतोष कुमारी ने बताया कि बारिश के कारण तेज हवाएं चल रही थी मैं नीचे थी जिसके बाद उपर एक दम आवाज आई। जब जाकर देखा तो छत गिर गई थी और आसपास घरों के शीशे टूटे हुए थे। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

इलाका निवासी ने बताया कि हवाएं बहुत तेज थी, जिससे घर के बाहर खड़ी गाड़ियों तक के शीशे तक भी टूट गए। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से निवेदन है कि जिनका भी नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार