पंजाब में कहर बरसा रही गर्मी, मौसम विभाग ने नई एडवाइजरी की जारी

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : बढ़ रही गर्मी के कारण जनता का बुरा हाल हो रहा हैं और सीधी धूप में जा रहे राहगीरों के बेहोश होने की घटनाएँ भी सामने आ रही हैं। आज 46 3 डिग्री सैल्सियस के साथ बठिंडा पंजाब का सबस गर्म शहर रहा। पंजाब के विब्भिन्न जिलों में लू का प्रकोप जारी हैं, जिसमें लुधियाना, पटियाला, अबोहर, गुरदासपुर, बठिंडा जैसे शहर खासतौर पर प्रभावित हुए हैं। वहीं तापमान में रूटीन के मुताबिक 4 -5 की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं जो कि सितम बनकर कहर बरसा रही हैं।

मौसम विभाग द्वारा 17 से 20 जून तक के लिए जारी किये गए अलर्ट में आंधी-तूफान व लू की चेतावनी दी गई हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा हैं कि सुबह 11 से शाम 4 बजे तक के लिए घरों से बाहर न निकलें। सीधे धूप में बाहर निकलना हानिकारण साबित हो रहा हैं। इसीलिए बचाव भी जरुरी हैं। वहीं पंजाब में गर्मी से मरने वाले लोगों का आकड़ा 7 तक पहुंच चुका हैं।

Related posts

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल

बठिंडा में एक गद्दा फैक्टरी में लगी आग, 3 लोग जिंदा जले

पंजाब के युवक ने दिल्ली में किया Suicide, कमरे में फंदे से लटका मिला शव