रमणीक सिंह रंधावा को जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन बनने पर हार्दिक बधाई : सुनील शर्मा

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर की इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेजिडेंट सुनील शर्मा ने रमणीक सिंह रंधावा को इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनहित और विकास कार्यों में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। जिला अध्यक्ष अमृतपाल के नेतृत्व में शहर के विकास और जनता के मुद्दों पर तेज़ी से कार्य हो रहा है।

वहीं सुनील शर्मा ने आशा व्यक्त की कि रमणीक सिंह रंधावा के नेतृत्व में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट नए विकास कार्यों और अधूरे प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करेगा, जिससे शहर को नई दिशा और पहचान मिलेगी और पारदर्शिता आएगी।

इस दौरान इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेजिडेंट सुनील शर्मा के साथ राजीव जैठ (वाईस प्रेजिडेंट ), भारत भूषण जैरथ, रमन कुमार बंटी उपस्थित रहे।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें