हरियाणा की बेटी ने अमेरिका में बढ़ाया देश का गौरव, वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जीते 2 गोल्ड मेडल

दोआबा न्यूज़लाइन

नौल्था: हरियाणा के पानीपत के गांव नौल्था की बेटी ने अमेरिका के बर्मिंघम में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में अपना खास मुकाम हासिल किया है। जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव नौल्था की बेटी और आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल नीतू जागलान ने बर्मिंघम में 21वें वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2025 की कराटे प्रतियोगिता में सिंगल और डबल दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीतकर अमेरिका की धरती पर अपना और देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। नीतू पंचकूला में आईटीबीपी (इंडो तिब्बत सीमा पुलिस) में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।

वहीं बेटी की इस बड़ी जीत पर खुश होकर बोलते हुए पिता समरजीत जागलान ने बताया कि नीतू ने अपने परिवार से किए वादे को पूरा करते हुए देश और गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि नीतू को बचपन से ही कराटे का शौक है। जिसको देखते हुए परिवार ने उनकी इस हमेशा उसका पूरा साथ दिया। वहीं नीतू की इस उपलब्धि पर परिवार के साथ-साथ गांव में भी खुशी और जश्न का माहौल है। पिता के अनुसार

बता दें कि नीतू की यह पहली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि नहीं है। बल्कि उसने 2019 में चीन में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और 2023 में नीदरलैंड में रजत पदक हासिल किया था।

Related posts

25 व 26 अगस्त को होगी HTET परीक्षा के अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन

टैगोर अस्पताल के डॉ. विजय महाजन ने बताए हार्ट को हैल्थी रखने के टिप्स, पढ़ें खबर…

अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान खड़े प्लेन से टकराया दूसरा प्लेन