हरमन असीजा बने यूथ अकाली दल पंजाब के मीत प्रधान

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति) पूजा मेहरा

जालंधर: यूथ अकाली दल के कौमी प्रधान सरबजीत सिंह झिंझर की अध्यक्षता में यूथ अकाली दल पंजाब का मीत प्रधान हरमन असीजा को बनाया गया है। इस दौरान हरमन असीजा ने कहा कि वे पार्टी प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, यूथ प्रधान सरदार सरबजीत सिंह झिंझर, सीनियर नेता मुखमिंदर सिंह राजपाल का दिल से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने पद का सही से सदुपयोग करूंगा।

Related posts

जालंधर में मॉकड्रिल, भारी पुलिस बल तैनात

JALANDHAR : थाना नूरमहल की पुलिस ने 21 ग्राम हेरोइन के साथ 1 को किया काबू

जालंधर : होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और सराय में बिना पहचान के किसी भी व्यक्ति के ठहरने पर लगा प्रतिबंध, जारी हुए आदेश