महानगर के इस इलाके में मिली लापता लड़की की अधजली लाश, फैली सनसनी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

महानगर के अर्जुन नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली सूचना के अनुसार इलाके के एक खाली पड़े प्लाट में एक 18 वर्षीय लड़की की जली हुई लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक लड़की पिछले करीब 24 घंटे से लापता थी। जिसके बाद आज मृतका के घर के पास वाले प्लाट में सुबह उसकी अधजली लाश पाई गई है। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतका की पहचान रागिनी पुत्री किशोरी लाल के रूप में हुई है।

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी कल से लापता है। वह कल सुबह स्कूल के लिए अपनी सहेलियों के साथ गई थी लेकिन वापिस घर नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि जब बेटी शाम तक घर नहीं पहुंच तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद आज सुबह घर के पास वाले प्लाट में उसकी अधजली लाश मिली है। परिजनों के अनुसार मृतका आदर्श नगर में स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी।

वहीं लाश मिलने के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। वहीं पुलिस ने CCTV के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

खराब मौसम के चलते भारतीय वायु सेना अग्निवीर की भर्ती रैली स्थगित: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर

DC ने रोपड़ से 1.14 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद सावधानी की सलाह जारी की

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की भलाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी : पवन कुमार टीनू