जालंधर में गुजरात पुलिस की रेड, जानें पूरा मामला

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : पंजाब के जिला जालंधर के भार्गव कैंप थाना इलाके के अंतर्गत पढ़ने अवतार नगर में गुजरात पुलिस द्वारा रेड की गई। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पकड़े गए व्यक्ति को पाकिस्तान का जासूस कहा गया, लेकिन जब जालंधर के भार्गव थाना कैंप के एसएचओ से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह जासूस नहीं, बल्कि उसके खिलाफ आईटी एक्ट व और धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आगे उन्होंने कहा कि बीते दिनी गुजरात पुलिस के गांधीनगर सीआईडी ब्रांच से पुलिस यहां एक मामले में किसी व्यक्ति को पकड़ने आई थी। व्यक्ति की पहचान मुरथा अली के रूप में हुई है। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ जिओ हॉटस्टार के प्रबंधको द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें