पंजाब सरकार का जीएसटी विभाग छोटे व्यापारियों और ग्राहकों के साथ कर रहा है धक्का : भाजपा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : GST department of Punjab government is harassing small traders and customers: BJP जिला भाजपा ट्रेड सैल के कन्वीनर भरत ककड़िया की अध्य्क्षता में हुई प्रेस वार्ता में भाजपा ट्रेड सैल के को – कन्वीनर रविंदर धीर ने पंजाब सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब सरकार का जीएसटी विभाग त्योहारी सीजन में छोटे दुकानदारों ,व्यापारियों और ग्राहकों को परेशान कर रहा है। यहाँ तक कि नवरात्रों के दौरान बीच सड़क ग्राहकों द्वारा खरीदे गए सामान की चेकिंग इंस्पेक्टरी राज की धक्केशाही का सबूत है। रविंदर धीर ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि जैसे हमने दिल्ली में इंस्पेक्टरी राज खत्म कर दिया है। पंजाब में हमारी सरकार आने के बाद हम पंजाब में भी इंस्पेक्टरी राज खत्म कर देंगे। लेकिन पंजाब में छोटे दुकानदार ,व्यापारी और ग्राहक आम आदमी पार्टी के आगे बेबस और मजबूर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगों के जनहित में भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा पंजाब की जनता से धक्का नहीं होने देगी।

व्यापारी नेता ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास करके विधानसभा चुनावों में आप पार्टी को भारी बहुमत से जितवाया , लेकिन आम आदमी पार्टी हर फ्रंट पर फैल साबित हो रही है। पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। पुरे राज्य में विकास कार्य ठप्प पढ़े हुए हैं। पहले तो बच्चे विदेशों में जा रहे थे ,लेकिन अब परिवार के परिवार विदेशों में जा रहे हैं। पासपोर्ट ऑफिस से हर साल लाखों की संख्यां में पासपोर्ट बनना इस बात का सबूत है। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में हर वर्ग के लोग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

पंजाब के वित्त मंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पंजाब के वित्तमंत्री समय – समय पर कहते हैं कि पंजाब में जीएसटी राजस्व में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हो रही है और दूसरी तरफ उनके विभाग द्वारा छोटे दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी ट्रेड सैल पंजाब की तरफ से सरकार के इस तानाशाही रवैयये की निंदा करते हैं। हम पंजाब के हर व्यापारी वर्ग को यह आश्वासन देते हैं कि भाजपा उनके साथ खड़ी हैं।

आम आदमी पार्टी को महिलाएं देगी जबाब : सुनीता रिंकू

इसी कड़ी में प्रैस को सम्बोधित करते हुए पूर्ब सांसद सुशील रिंकू की पत्नी सुनीता रिंकू ने कहा कि महिलाओं से जुड़े पवित्र त्योहार करवाचौथ के दौरान आम आदमी पार्टी ने इसको निशाना बनाया है। जिसका जबाब पंजाब की महिलाएं आम आदमी पार्टी को जरूर देंगी। करवाचौथ के पवित्र त्योहार पर सैलून ,कॉस्मेटिक ,ब्यूटी पार्लर ,कपडे व्यापारी जैसे छोटे दुकानदारों पर 16 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक सख्ती के साथ टैक्स कलेक्शन करने के आदेशों की तीखे शब्दों से निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब की डेढ़ करोड़ महिलाएं इस पवित्र त्योहार पर सराफा ,कॉस्मेटिक और कपड़े की दुकानों पर जाकर सामान खरीदती है। अगर महिलाओं के साथ जुड़ा सामान महंगा होगा तो उसका असर पुरे परिवार पर पड़ेगा। यह पंजाब की महिलाएं कभी भी बर्दाशत नहीं करेगीं।

Related posts

खेडां वतन पंजाब दियां-3: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का कल मोहिंदर भगत करेंगे उद्घाटन

जालंधर देहात पुलिस की बड़ी सफलता, दो ऑपरेशन में 9 खूंखार अपराधी गिरफ्तार

चर्चित कुल्हड़-पिज्जा कपल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उपलब्ध करवाई कड़ी सुरक्षा, जानें क्या है मामला