पंजाब में लोकसभा चुनाव का महासंग्राम, पटियाला में गरजेंगे PM तो जालंधर में CM करेंगे रोड शो

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां जोरों से प्रचार का रही है। इसी कड़ी में पंजाब में PM नरेंद्र मोदी और पंजाब CM उम्मीदवारों के हक़ में प्रचार करने के लिए रोड शो निकालेंगे। पंजाब में हीट वेव के कारण लोगो का बुरा हाल है। इसी झुलसती हुई गर्मी में PM और CM दोनों उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटियाला में लोकसभा भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के हक में चुनाव प्रचार करेंगे। इसी के साथ रैली में उपस्थित भाजपा वर्करों से मोदी रुबरु होगे। जानकारी मुताबिक PM मोदी का हेलिकॉप्टर यादविंद्रा स्टेडियम में करीब 4 बजे पहुंचेगे। इसके बाद वह सड़क का रास्ते 450 सुरक्षा कर्मचारियों के पहरे में पोलो ग्राउंड पहुंचेगे।

वहीं जालंधर में आज सीएम भगवंत मान पवन कुमार टीनू के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम सबसे पहले जालंधर के हल्का फिलौर जाएंगे। इसके बाद नकोदर, जालंधर कैंट, और फिर आदमपुर हलके में रोड शो निकालेंगे।

इसी बीच दोनों शहर छावनी में तब्दील हो गए है। हर रूट पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। कार्यकर्ताओं में भी जोश देखने को मिल रहा है।

Related posts

जालंधर बस स्टैंड में हड़ताल पर उतरे कर्मचारी, ड्राइवर हत्या मामले में लगाया धरना

जालंधर में करवाया गया लाइट एंड साउंड शो, श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित था समारोह

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग की टिप्पणी दलित विरोधी, राजनीतिक सांठगांठ का अंदेशा: इंजी. चंदन रखेजा