GNA युनिवर्सिटी में हुआ आभार-2024 अवार्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन

शिक्षकों का अपार योगदान के लिए आभार जताना उद्देश्य: गुरदीप सिंह सिहरा

दोआबा न्यूज़लाईन

फगवाड़ा: चांसलर गुरदीप सिंह सिहरा के मार्गदर्शन से शिक्षा और नवोत्थान के क्षेत्र में अग्रणी जीएनए विश्वविद्यालय में आभार-2024 शीर्षक से अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। यह भव्य कार्यक्रम समर्पित शिक्षकों के लिए हार्दिक आभार का प्रतीक है, जिन्होंने अनगिनत छात्रों के भविष्य को अथक रूप से आकार दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीएनए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. हेमंत शर्मा रहे। उन्होंने जी.एन.ए. युनीवर्सिटी के प्रबंधकों के इस प्रयास की प्रशंसा की तथा कहा कि योग्य शिक्षकों का सदैव सम्मान होना चाहिए जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इस दौरान यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न श्रेणियों में सेवाएं देने वाले 400 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें इनोवेटिव टीचिंग, लाइफटाइम अचीवमेंट इन एजुकेशन और आउटस्टैंडिंग मेंटरशिप शामिल हैं। सम्मानित शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में ट्रॉफी भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा और कॉर्पोरेट जगत के प्रसिद्ध मोटीवेटर सिमरजीत सिंह (कॉर्पोरेट ट्रेनर) द्वारा एक विचारोत्तेजक संबोधन किया तथा कार्यशाला में भविष्य को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। समारोह में जीएनए विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें जीएनए विश्वविद्यालय समुदाय के भीतर समृद्ध विविधता और प्रतिभा का प्रदर्शन था।

वहीं डॉ. हेमंत शर्मा (वाइस चांसलर जीएनए यूनिवर्सिटी) ने भविष्य में शिक्षकों के लिए निरंतर समर्थन और विकास पहल की योजना की घोषणा की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके पास अपनी भूमिकाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन और अवसर हों। डॉ. मोनिका हंसपाल (डीन एकेडमिक्स व सिस्टम एंड ऑपरेशन) ने सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आभार-2024 का उद्देश्य हमारे शिक्षकों का अपार योगदान के लिए आभार प्रकट करना है क्योंकि उनका समर्पण और जुनून हमारे छात्रों की सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति है।

जीएनए विश्वविद्यालय शिक्षकों को समर्थन और सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है क्योंकि वे शिक्षा के भविष्य को आकार देना जारी रखते हैं। इस अवसर पर डॉ. विक्रांत शर्मा (डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग डिजाइन एंड ऑटोमेशन), डॉ. समीर वर्मा (डीन, जीएनए बिजनेस स्कूल), डॉ. सी.आर त्रिपाठी (डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग डिजाइन एंड ऑटोमेशन), कुणाल बैंस (डिप्टी रजिस्ट्रार) और पंजाब के जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, नवांशहर और लुधियाना जिले से विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

CBSE स्कूल जल्द पूरा कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता