दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जालंधर के ए पी जे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की गोल्डन जुबली समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने छठे राजेश्वरी कला महाउत्सब का उद्धघाटन करते हुए , विद्यार्थिओं से जीवन में सफलता हासिल करने के साथ साथ पूरे समपर्ण के साथ अपने लक्ष्य की और बढ़ने की बात कही। उन्होंने अपने भाषण में कहा , कि युबाओ को अपनी महत्वकांक्षाओं को साकार करने के साथ साथ देश की संस्कृति को संभालने और इसकी प्रगति में योगदान देने के लिए कहा।
राज्यपाल ने नैतिक मूल्यों पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ साथ देश के भविष्य के निर्माण और समाज के चरित्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का होना जरूरी है। जिसमें शिक्षण संस्थान महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह नशे के खिलाफ पदयात्रा शुरू कर रहे हैं, उन्होंने पंजाब की जनता से इस लड़ाई में बढ़ चढ़ कर योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोई भी लड़ाई नहीं जीती जा सकती है। उन्होंने नशे के खिलाफ जन आदोंलन खड़ा करने के लिए नशे के खात्मे के लिए , इस समाजिक बुराई के खिलाफ जनता से आगे आने की अपील की है।
राज्यपाल ने कला और संस्कृति में कॉलेज द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कला के माध्यम से विद्यार्थियों को संस्कारों से जोड़ने का संस्थान द्वारा किया जा रहा प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। श्री कटारिया ने कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत ख़ुशी हुई है कि हमारे युबायों में अपनी संस्कृति को सभालने और उसको विकसित करने की क्षमता है।
इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक प्रताप सिंह ,जिला अधिकारी डॉ हिमांशु अग्रवाल ,पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ,मेयर विनीत धीर ,ए पी जे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पाल,प्रो चांसलर डॉ नेहा , ए पी जे एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ सुचारिता शर्मा और कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ नीरजा ढींगरा और अन्य उपस्थित रहे।