पंजाब के पूर्व 5 मंत्रियों को सरकार ने भेजा बंगला खाली करने का नोटिस, 15 दिन का दिया समय

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब के सीएम भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूर्व पांच मंत्रियों को नोटिस जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने पूर्व मंत्रियों को नोटिस जारी कर उन्हें जल्द से जल्द सरकारी बंगला खाली करने के आदेश दिए हैं। ताकि उन बंगलों को नए बनाए मंत्रियों को अलॉट किया जा सके।

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री बलकार सिंह, अनमोल गगन मान और जिम्पा सहित गुरमीत सिंह मीत हेयर, चेतन सिंह जौड़ामाजरा को बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि मंत्री को पद से हटाने के 15 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करना होगा। इसलिए आप आवास खाली कर लोक निर्माण विभाग को सौंप दें ताकि नए मंत्रियों को आवास प्रदान किया जा सके।

बता दें कि पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में 5 नए मंत्री शामिल किए गए हैं। नए बने मंत्रियों में तरूणप्रीत सिंह, बरिंदर गोयल, हरदीप मुंडिया, डॉ. रवजोत सिंह और मोहिंदर भगत के नाम शामिल हैं। जिनके साथ सीएम भगवंत सिंह मान ने बीते मंगलवार को एक मुलाकात की और साथ ही उनके साथ संबंधित विभागों की कार्यशैली पर भी चर्चा की थी।

Related posts

Breaking: गुरपतवंत पन्नू ने सिंगर दिलजीत दोसांझ को दी धमकी, KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने से छिड़ा विवाद

राष्ट्रपति ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में भरी उड़ान, हाथ हिलाते हुए किया सबका अभिवादन

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA