पंजाब के पूर्व 5 मंत्रियों को सरकार ने भेजा बंगला खाली करने का नोटिस, 15 दिन का दिया समय

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब के सीएम भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूर्व पांच मंत्रियों को नोटिस जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने पूर्व मंत्रियों को नोटिस जारी कर उन्हें जल्द से जल्द सरकारी बंगला खाली करने के आदेश दिए हैं। ताकि उन बंगलों को नए बनाए मंत्रियों को अलॉट किया जा सके।

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री बलकार सिंह, अनमोल गगन मान और जिम्पा सहित गुरमीत सिंह मीत हेयर, चेतन सिंह जौड़ामाजरा को बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि मंत्री को पद से हटाने के 15 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करना होगा। इसलिए आप आवास खाली कर लोक निर्माण विभाग को सौंप दें ताकि नए मंत्रियों को आवास प्रदान किया जा सके।

बता दें कि पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में 5 नए मंत्री शामिल किए गए हैं। नए बने मंत्रियों में तरूणप्रीत सिंह, बरिंदर गोयल, हरदीप मुंडिया, डॉ. रवजोत सिंह और मोहिंदर भगत के नाम शामिल हैं। जिनके साथ सीएम भगवंत सिंह मान ने बीते मंगलवार को एक मुलाकात की और साथ ही उनके साथ संबंधित विभागों की कार्यशैली पर भी चर्चा की थी।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत