पंजाब में नगर निगम चुनाव के चलते 21 दिसंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगी शराब की दुकानें

दोआबा न्यूजलाईन

चंडीगढ़: पंजाब में 21 दिसंबर यानि कल शनिवार को नगर निगम चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों सहित सरकारी दफ्तरों में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। आयोग ने कहा जहां पर भी चुनाव हो रहे हैं, वहां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत सरकारी कर्मचारी और अन्य कार्यकर्ता, जो नगर निगमों के वोटर हैं, लेकिन किसी अन्य स्थान काम करते हैं, उन्हें नियमों के अनुसार विशेष छुट्टी दी जाएगी।

वहीं चुनावों के दौरान 21 दिसंबर शनिवार को शराब के ठेके बंद रहेंगे। क्योंकि 21 दिसंबर को जिन नगर निगमों के चुनाव हो रहे हैं, उनके अधिकार क्षेत्र को “ड्राई डे” के रूप में घोषित किया गया है।

Related posts

पंजाब के इस इलाके में पकड़े गए 2 जासूस, जालंधर में भी दिखे 4 संदिग्ध

उत्तर रेलवे चलाएगा जम्मू तवी और नई दिल्ली के बीच एकतरफा अनारक्षित ट्रेन

रेलवे द्वारा जम्मू तवी-नई दिल्ली के बीच चलाई गई सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी