पंजाब में लगातार दूसरे दिन भी सरकारी बसें रही बंद, जनता परेशान

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पंजाब में सरकारी बसें के ड्राइवर और कंडक्टरों सहित अन्य कर्मचारियों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। हड़ताल के कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। जिसके कारण वह पंजाब सरकार से आश्वासन मांग रहे है कि जल्द मांगे पूरी की जाए, ताकि यह हड़ताल खत्म हो। इस दौरान मोहाली में पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब सुबह 10 बजे से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। दोपहर 12 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास की ओर मार्च किया जाएगा। उक्त बंद से सरकार को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन काफी लंबे समय से संघर्ष कर रही है, कई बार वह गेट रैलियां भी निकाल चुके है, इसी के साथ कर्मचारी धरने के साथ-साथ चक्का जाम भी कर चुके है। लेकिन अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है, जिसके कारण सरकार के प्रति उनका गुस्सा निकल रहा है।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे