पंजाब में लगातार दूसरे दिन भी सरकारी बसें रही बंद, जनता परेशान

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पंजाब में सरकारी बसें के ड्राइवर और कंडक्टरों सहित अन्य कर्मचारियों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। हड़ताल के कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। जिसके कारण वह पंजाब सरकार से आश्वासन मांग रहे है कि जल्द मांगे पूरी की जाए, ताकि यह हड़ताल खत्म हो। इस दौरान मोहाली में पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब सुबह 10 बजे से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। दोपहर 12 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास की ओर मार्च किया जाएगा। उक्त बंद से सरकार को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन काफी लंबे समय से संघर्ष कर रही है, कई बार वह गेट रैलियां भी निकाल चुके है, इसी के साथ कर्मचारी धरने के साथ-साथ चक्का जाम भी कर चुके है। लेकिन अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है, जिसके कारण सरकार के प्रति उनका गुस्सा निकल रहा है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल का CBSE 12th क्लास का परिणाम छत प्रतिशत

करतारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 आरोपी, 01 अवैध पिस्तौल, 02 मैगजीन, 10 जिंदा राउंड और 1 देसी चाकू बरामद

जालंधर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम टीम की संयुक्त कार्रवाई, दुकानदारों को दी वार्निंग