गोराया पुलिस ने 1 नशा तस्कर किया काबू, 8 ग्राम हेरोइन बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब पुलिस द्वारा नशा-तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहीम के तहत थाना गोराया की पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू कर उसके पास से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान विकास उर्फ बब्बी निवासी बड़े पिंड के रूप में हुई है।

उक्त आरोपी पर कार्रवाई करते हुए गोराया पुलिस ने मुकदमा नंबर 79 दिनांक 23 6 2014 अधिनियम 21b -61 -85 एनडीपीएस एक्ट थाना गोराया दर्ज कर लिया है। पुलिस ने माननीय इलाका मजिस्ट्रेट फिलौर की अदालत में पेश कर दोषी को रिमांड पर ले लिया है। फिलहाल दोषी से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लग सके कि हेरोइन कहां से लेकर आया है और किसे बेचनी है।

Related posts

जालंधर : ये क्या? दुकान पर रेड करने गए GST विभाग के अधिकारी को बनाया बंधक, हुआ भारी हंगामा

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय ड्रग-हथियार गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशा, असला और ड्रग मनी बरामद